बजट पर बोले राहुल गांधी, कहा- रोज 17 रुपये देना किसान का अपमान

बजट पर बोले राहुल गांधी, कहा- रोज 17 रुपये देना किसान का अपमान

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-01 10:45 GMT
बजट पर बोले राहुल गांधी, कहा- रोज 17 रुपये देना किसान का अपमान
हाईलाइट
  • ट्वीट करते हुए लिखा
  • किसानों को प्रतिदिन 17 रुपये देना उनका अपमान
  • बजट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दी अपनी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने सरकार का अंतरिम बजट पेश कर दिया है। बजट को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि, पांच साल की अक्षमता और अहंकार से किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं। अब उनको प्रतिदिन 17 रुपये देना उनके द्वारा की गई मेहनत और उनकी हर मांग का अपमान है। राहुल गांधी के अलावा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी बजट की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि अंतरिम वित्त मंत्री ने इतना लंबा अतंरिम बजट पेश कर लोगों के धैर्य की परीक्षा ली है।

 

 

किसानों की दी जाने वाली आर्थिक मदद के ऐलान पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सरकार की सरहाना की है। उन्होंने कहा कि सरकार 75 हजार करोड़ का बोझ सहन कर किसान भाइयों की मदद के लिए खड़ी रहेगी। शाह ने कहा कि यह समाज के हर वर्ग को राहत देने वाला बजट है. उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जो अपेक्षा थी वह इस बजट से पूरी होगी। शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले गरीब किसानों के लिए ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना’ एक ऐतिहासिक पहल है। जिसके अंतर्गत देश के करीब 12 करोड़ किसानों को मोदी सरकार द्वारा 75000 करोड़ रुपए के बजट से प्रति वर्ष 6000 रुपए दिए जाऐंगे।

 

 

कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि हमने पहले से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है और छोटे-सीमांत किसानों को अब हर साल 6 हजार रुपये दिए जाएंगे। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Similar News