शिवसेना भवन तक पहुंचा कोरोना, इमारत सील

शिवसेना भवन तक पहुंचा कोरोना, इमारत सील

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-23 06:21 GMT
शिवसेना भवन तक पहुंचा कोरोना, इमारत सील

डिजिटल डेस्क,मुंबई। महानगर के दादर स्थित शिवसेना भवन में आने वाला एक शिवसैनिक के कोरोना संक्रमित होने के चलते शिवसेना के मध्यवर्ती कार्यालय को सील कर दिया गया है। इससे शिवसेना भवन अगले कुछ दिनों के लिए बंद रहेगा। शिवसेना की ओर से पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के आने पर रोक लगा दी गई है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार शिवसेना भवन में नियमित आने वाले एक शिवसैनिक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कार्यालय को सील कर दिया गया। यह शिवसैनिक पार्टी के एक राज्यसभा सदस्य के करीबी बताया जा रहा है। शिवसेना भवन में सैनिटाइजेशन का काम पूरा होने तक यहां पर कामकाज बंद रहेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर 19 जून को शिवसेना भवन में ऑनलाइन माध्यम से शिवसैनिकों को संबोधित किया था। शिवसेना भवन में पार्टी के नेता तथा प्रदेश के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे, प्रदेश के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, सांसद संजय राऊत, सांसद अनिल देसाई, सांसद गजानन कीर्तिकर, पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता आए थे।
 

Tags:    

Similar News