एक बार फिर पैर पसार रहा कोरोना , चौथी लहर की आशंका के बीच बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों से करेंगे बातचीत

कोरोना महामारी एक बार फिर पैर पसार रहा कोरोना , चौथी लहर की आशंका के बीच बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों से करेंगे बातचीत

ANAND VANI
Update: 2022-04-25 06:32 GMT
एक बार फिर पैर पसार रहा कोरोना , चौथी लहर की आशंका के बीच बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों से करेंगे बातचीत
हाईलाइट
  • पिछले हफ्तों की तुलना में 95 फीसदी का उछाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  देश में कोरोना एक बार फिर  पैर पसार रहा है। कोविड संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को  राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीसी के माध्यम से चर्चा करेंगे।  पिछले हफ्तों  की तुलना में कोरोना के केस दोगुना पाए गए। सोमवार को कोरोना के करीब 2541 केस सामने आए है। जबकि 30 से अधिक लोगों की मौत की खबर है।जबकि कल रविवार को 2593 मामले सामने  आए थे। जानकारी के मुताबिक 18 से 24 अप्रैल तक कोरोना के 15700  नए संक्रमित मामले सामने आए थे। जबकि इससे पहले हफ्ते में 8050  मामले रिकॉर्ड किए गए। 

                             

देश के 12 राज्यों में कोरोना लगातार बढ़ रहे है। देश में कोविड़ संक्रमण की दर 0,84 फीसदी व एक्टिव मामलों की संख्या 16 हजार 522 हो चुकी है।  पिछले हफ्तों की तुलना में 95 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। संक्रमण के मामलों ने सरकार शासन और आम नागिरकों में चिंता बढ़ा दी है। हालांकि अभी तक नए संक्रमण से मौत के आंकडों मे इजाफा नहीं  हुआ। 

Tags:    

Similar News