कोरोना वायरस: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पूरी तरह सील, सिर्फ इन्हें आने-जाने की इजाजत

कोरोना वायरस: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पूरी तरह सील, सिर्फ इन्हें आने-जाने की इजाजत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-22 02:37 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा लगतार बढ़ते ही जा रहा है। इस जानलेवा महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन लागू किया है। इसके बावजूद भी संक्रमित का आंकड़ा अबतक 19 हजार के पार पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और नोएडा उत्तरप्रदेश कोविड-19 का हॉटस्पॉट बना हुआ है। इस बीच गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने नोएडा-दिल्ली बॉर्डर को पूरी तरह सील करने के आदेश दिया है।

जिलाधिकारी का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इस फैसले की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनता के हित और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक उपाय के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की सलाह के अनुसार हम दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को सील कर रहे हैं। 

आदेश में कहा गया है कि दिल्ली से गौतमबुद्ध नगर आने-जाने वाले व्यक्तियों की संख्या अधिक है। कोविड-19 का फैलाव ना हो, इसलिए यह निर्णय लिया गया है। कुछ सेवाओं से जुड़े लोगों के आवागमन को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है।

Tags:    

Similar News