Coronavirus in India: देश में 24 घंटे में 445 की मौत, 14,821 नए केस, कुल मरीजों की संख्या 4.25 लाख के पार

Coronavirus in India: देश में 24 घंटे में 445 की मौत, 14,821 नए केस, कुल मरीजों की संख्या 4.25 लाख के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-22 03:29 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार लाख के पार हो गई है। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान भारत में 445 मौतें और 14,821 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4 लाख 25 हजार 282 हो गई है। अब तक 13 हजार 699 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लाख 37 हजार 196 मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के 1 लाख 74 हजार 387 सक्रिय मामले हैं।

गोवा में कोरोना से पहली मौत
गोवा में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है। यहां दक्षिण गोवा के अस्पताल में सोमवार को कोविड-19 से 85 वर्षीय एक पुरुष की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया, गोवा में कोरोना से राज्य में हुई यह पहली मौत है। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। बता दें कि गोवा में वर्तमान में 683 सक्रिय मामले हैं।

देश में महाराष्ट्र महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां कुल मामले एक लाख के पार होकर 1,320,75 पर पहुंच गए हैं, जिनमें 6,170 मौतें शामिल हैं। सबसे अधिक मामलों वाला दूसरा राज्य अब दिल्ली है। इसने 59,746 मामलों के साथ तमिलनाडु (59,377) को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, तमिलनाडु में दिल्ली की तुलना में अधिक सक्रिय मामले हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 25,866 और दिल्ली में 24,558 है।

10 हजार से अधिक मामलों वाले राज्यों में- गुजरात में 27,260 मामले आए और 1,663 मौतें हुई हैं। उसके बाद उत्तर प्रदेश (17,731), राजस्थान (14,930), मध्य प्रदेश (11,903) और पश्चिम बंगाल (13,945) हैं।


 

Tags:    

Similar News