COVID-19: कोरोना से जंग में ADB ने की मदद, भारत के लिए 1.5 अरब डॉलर का लोन मंजूर

COVID-19: कोरोना से जंग में ADB ने की मदद, भारत के लिए 1.5 अरब डॉलर का लोन मंजूर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-28 10:21 GMT

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस के खिलाफ लगभग पूरी दुनिया ही जंग लड़ रही है। इस बीच भारत में कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में एशियन डिवेलपमेंट बैंक (ADB) ने सरकार की मदद की है। एशियन डिवेलपमेंट बैंक ने कोरोना के खिलाफ जंग में आर्थिक मदद के रूप में भारत के लिए 1.5 अरब डॉलर के लोन को मंजूरी दी है।

पाकिस्तान: कराची में 50 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 6 इंस्पेक्टर भी शामिल

बता दें कि, एडीबी ने कहा था, उसने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे सदस्य देशों के लिये वित्तीय पैकेज को तीन गुना बढ़ाकर 20 अरब डॉलर कर दिया है।  एडीबी ने इस सहायता के तेजी से और बेहतर तरीके से वितरण को लेकर अपना कामकाज दुरूस्त करने के उपायों को भी मंजूरी दी है। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले एडीबी ने 18 मार्च को 6.5 अरब डॉलर के शुरुआती पैकेज की घोषणा की थी। बाद में अपने विकासशील सदस्य देशों की महामारी के कारण लोगों के स्वास्थ्य और आर्थिक प्रभाव से निपटने में मदद को लेकर 13.5 अरब डॉलर की सहायता और देने की घोषणा की गई है।

Tags:    

Similar News