भारत में तेजी से चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान, अब तक 18 करोड़ लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

भारत में तेजी से चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान, अब तक 18 करोड़ लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-15 09:54 GMT
भारत में तेजी से चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान, अब तक 18 करोड़ लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
हाईलाइट
  • अब तक 18 करोड़ लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
  • भारत में तेजी से चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार द्वारा पूरे देश में तेजी से वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है। वैक्सीनेशन के थर्ड फेस में शनिवार तक देश के 18 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की शनिवार सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कुल 18,04,57,579 वैक्सीन की खुराक दी गई हैं।

इन टीकों की खुराक में 96,27,650 हेल्थकेयर वर्कर (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है और 66,22,040 एचसीडब्ल्यू ऐसे हैं, जिन्हें दूसरी खुराक दी गई है। कुल 1,43,65,871 फ्रंटलाइन वर्कर्स (एफएलडब्ल्यू) को अब तक पहली खुराक मिली है और 81,49,613 एफएलडब्ल्यू को दूसरी खुराक मिली है। 18-45 आयु वर्ग के कुल 42,58,756 लाभार्थियों को अब तक पहली खुराक मिल चुकी है।

45-60 वर्ष की आयु के लाभार्थियों में 5,68,05,772 पहली खुराक लेने वाले और 87,56,313 ऐसे लोग शामिल हैं, जिन्हें उनकी दूसरी खुराक भी मिली है। कुल 5,43,17,646 प्रथम खुराक लाभार्थी और 1,75,53,918 द्वितीय खुराक लाभार्थी 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं।

देश में अब तक दी गई कुल खुराक में दस राज्यों की हिस्सेदारी 66.73 प्रतिशत है। इन राज्यों में महाराष्ट्र अब तक प्राप्त 1,94,69,673 खुराक के साथ सबसे ऊपर है, इसके बाद राजस्थान (1,48,52,400), गुजरात (1,47,99, 737), उत्तर प्रदेश (1,45,68,875), पश्चिम बंगाल ( 1,25,01,020), कर्नाटक (1,10,65,841), मध्य प्रदेश (89,64,972), बिहार (85,49,713), केरल (82,26,138) और आंध्र प्रदेश (74,28,976) है।

18-44 वर्ष के आयु वर्ग के कुल 3,28,216 लाभार्थियों ने पिछले 24 घंटों में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त की और टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरूआत के बाद से 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संचयी रूप से इस आयुवर्ग के 42,58,756 लोग टीका प्राप्त कर चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 11 लाख से अधिक टीकाकरण खुराकें दी गईं। 11,628 सत्रों में, 6,29,445 लाभार्थियों को पहली खुराक का टीका लगाया गया और 4,74,180 लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी खुराक मिली।

Tags:    

Similar News