MP: भोपाल में कोरोना के 12 नए मामले, पांच पुलिसकर्मी और सात स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

MP: भोपाल में कोरोना के 12 नए मामले, पांच पुलिसकर्मी और सात स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-07 06:57 GMT
MP: भोपाल में कोरोना के 12 नए मामले, पांच पुलिसकर्मी और सात स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में नोवल कोरोना (Novel Coronavirus) संक्रमण के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी भोपाल में मंगलवार को 12 नये मरीज मिले हैं। इनमें पांच पुलिसकर्मी और सात स्वास्थ्यकर्मी शामित हैं जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया, मंगलावर सुबह मिली रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में कोरोना संक्रमित 12 नए मरीज मिले है। संक्रमित व्यक्तियों में स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के कर्मचारी हैं। इनमें से 5 व्यक्ति स्वास्थ विभाग के कर्मचारी हैं, सात मरीज पुलिस और उनके परिवार के लोग है। इनमें से महेंद्र मर्सकोले, सौरभ श्रीवास्तव, सुनील यादव, अशोक कुमार और धर्मेंद्र कुशवाह स्वास्थ विभाग के कर्मचारी हैं बाकी सात पुलिस विभाग के और उनके परिवार के सदस्य है। बता दें कि, भोपाल में अभी तक 74 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिनमे से दो संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके है। एक व्यक्ति नरेश खटीक की मौत हुई है।

PM ने कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टरों-नर्सों के प्रति व्यक्त किया आभार

Tags:    

Similar News