तिहाड़ में आत्महत्या की असफल कोशिश करने वाले कैदी की मौत

तिहाड़ में आत्महत्या की असफल कोशिश करने वाले कैदी की मौत

IANS News
Update: 2019-09-20 14:30 GMT
तिहाड़ में आत्महत्या की असफल कोशिश करने वाले कैदी की मौत

नई दिल्ली, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। एशिया की सबसे सुरक्षित समझी जाने वाली तिहाड़ जेल में बंद उस कैदी की मौत हो गई, जिसने तीन दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।

जेल प्रशासन के अनुसार, कैदी को गंभीर हालत में 17 सितंबर को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में दाखिल कराया गया था, और घटना की सूचना उसके परिजनों को भी दे दी गई थी। लेकिन गुरुवार को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

तिहाड़ जेल के प्रवक्ता राज कुमार ने आईएएनएस को बताया, कैदी का नाम गुफरान था। वह दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद गोकुलपुरी इलाके का रहने वाला था।

प्रवक्ता ने आगे कहा, गुफरान कई साल से तिहाड़ जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद था। उसके खिलाफ दिल्ली के खजूरी खास और दयालपुरी थाने में आपराधिक मामले दर्ज थे।

-- आईएएनएस

Similar News