दिल्ली की फिज़ा में बढ़ा जहर, आज 924 के खतरनाक स्तर पर प्रदूषण

दिल्ली की फिज़ा में बढ़ा जहर, आज 924 के खतरनाक स्तर पर प्रदूषण

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-04 02:02 GMT

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर की फिज़ा में जहर बढ़ता ही जा रहा है। प्रदूषण के स्तर में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है। आज (सोमवार) सुबह 7 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 708 रिकॉर्ड किया गया है। अगर दिल्ली-एनसीआर की बात की जाए तो वजीरपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 919, आनंद विहार में 924, नोएडा सेक्टर -62 में 751, वसुंधरा में 696 रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदूषण से फिलहाल राहत मिलने की कोई आशंका नहीं है। हालांकि धुंध से दिल्ली-एनसीआर को वायु प्रदूषण से प्रभावी राहत के लिए सात नवंबर तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का इंतजार करना होगा। 

 

जानकारों के मुताबिक एयर क्वालिटी इंडेक्स में 50 तक का आंकड़ा ही सांस लेने के लिए शुद्ध हवा मानी जाती है। इस वक्त दिल्ली में हवा में प्रदूषण की मात्रा 924 तक पहुंच गई है। यानी AQI सामान्य से 874 ज्यादा है। दिल्ली के आईटीआई शहदरा में ये आंकड़ा 897, पटपड़गंज में 622 रिकॉर्ड किया गया है। दिल्ली के अपेक्षाकृत स्वच्छ माने जाने वाले इलाकों जैसे कि चाणक्यपुरी में अमेरिकी दूतावास के पास ये आंकड़ा 478 है।जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम के पास एयर क्वालिटी इंडेक्स को 418 रिकॉर्ड किया गया है।

 

Tags:    

Similar News