वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे दिलीप रे कोयला घोटाला में दोषी करार

वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे दिलीप रे कोयला घोटाला में दोषी करार

IANS News
Update: 2020-10-06 06:30 GMT
वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे दिलीप रे कोयला घोटाला में दोषी करार
हाईलाइट
  • वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे दिलीप रे कोयला घोटाला में दोषी करार

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में मंत्री रहे दिलीप रे को दोषी ठहराया है।

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश भरत पाराशर ने झारखंड के कोल ब्लॉक आवंटन के मामले में दिलीप रे को आपराधिक साजिश का दोषी पाया। दिलीप रे 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कोयला मंत्री थे।

रे के अलावा, कोयला मंत्रालय के दो पूर्व वरिष्ठ अधिकारी- प्रदीप कुमार बनर्जी और नित्या नंद गौतम भी दोषी पाए गए हैं। इसके अलावा कोर्ट ने कास्त्रोन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के पूर्व सलाहकार (प्रोजेक्ट्स) और इसके निदेशक महेंद्र कुमार अग्रवाल भी दोषी पाए गए हैं।

दोषियों के खिलाफ सजा का ऐलान 14 अक्टूबर को होगा।

एसकेपी

Tags:    

Similar News