दिव्यांगों को मिलेगा अंत्योदय अन्न योजना के तहत 35 किलो अनाज : पासवान

दिव्यांगों को मिलेगा अंत्योदय अन्न योजना के तहत 35 किलो अनाज : पासवान

IANS News
Update: 2020-07-23 17:30 GMT
दिव्यांगों को मिलेगा अंत्योदय अन्न योजना के तहत 35 किलो अनाज : पासवान
हाईलाइट
  • दिव्यांगों को मिलेगा अंत्योदय अन्न योजना के तहत 35 किलो अनाज : पासवान

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने गुरुवार को कहा कि अंत्योदय अन्न योजना के तहत दिव्यांगों को हर महीने प्रति परिवार 35 किलो अनाज मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड और प्राथमिकता वाले परिवार कि राशन कार्ड के अंतर्गत कौन लाभार्थी होंगे इसकी जवाबदेही राज्य सरकार पर है।

उन्होंने राज्यों से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत भी प्रत्येक दिव्यांग जन लाभार्थी को 5 किलो अनाज मुफ्त देने का आग्रह किया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्ष 2003 में अंत्योदय अन्न योजना का विस्तार किए जाने के दौरान जारी दिशानिर्देश में इस योजना के तहत दिव्यांगजनों को भी शामिल करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। उन्होंने सभी राज्यों से सुनिश्चित करने को कहा है कि कोई भी दिव्यांग इससे वंचित न रहे।

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News