चेन्नई में महसूस किए गए भूकंप के झटके, बंगाल की खाड़ी था केंद्र

चेन्नई में महसूस किए गए भूकंप के झटके, बंगाल की खाड़ी था केंद्र

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-12 05:37 GMT
हाईलाइट
  • 10 दिनों में 8 बार अलग-अलग जगहों पर आ चुका है भूकंप
  • चेन्नई में महसूस किए गए 4.9 रिक्टर स्केल के झटके
  • बंगाल की खाड़ी में 10 किलोमीटर नीचे था केंद्र

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। बंगाल की खाड़ी में मंगलवार सुबह 5.1 रिक्टर स्केल का भूकंप आया, जिसका असर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई तक देखा गया। भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी की सतह से 10 किलोमीटर गहराई में बताया जा रहा है।

चेन्नई में भूकंप की तीव्रता 4.9 महसूस की गई है। भूकंप के कारण घरों के खिड़की और दरवाजे हिलने लगे थे, जिसके बाद दहशत में आकर लोग घरों से बाहर निकल गए। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को कुछ देर घर से बाहर ही रहने की एडवायजरी जारी की है। 

जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके इतने तेज थे की लोगों को लगने लगा कि उनका घर हिल रहा है। इसके बाद घर से बाहर निकलकर लोग पार्क में इकट्ठा हो गए। बता दें कि पिछले 10 दिनों में भारत के अलग-अलग इलाकों में 8 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं, उत्तर भारतीय इलाकों में 4 बार भूकंप आ चुका है, जिसमें राजधानी दिल्ली भी शामिल है।

 

 

Similar News