रमजान: वक्त बदलने की मांग खारिज, EC ने कहा-समय में फेरबदल मुमकिन नहीं

रमजान: वक्त बदलने की मांग खारिज, EC ने कहा-समय में फेरबदल मुमकिन नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-06 05:17 GMT
रमजान: वक्त बदलने की मांग खारिज, EC ने कहा-समय में फेरबदल मुमकिन नहीं

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। चुनाव आयोग ने रमजान के दौरान वोटिंग का समय बदलने से साफ मना कर दिया है। आयोग का कहना है कि चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी व अधिकारी पहले से ही ज्यादा काम कर रहे है। ऐसी स्थिति किसी भी तरह से वोटिंग के समय में बदलाव करना संभव नहीं है। बता दें कि रमजान के दौरान वोटिंग के समय में बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी। जिसमें कोर्ट ने गुरुवार को इस याचिका पर विचार करने के लिए कहा था। याचिका में रमजान और गर्मी के चलते लोकसभा चुनाव के बाकी चरणों में वोटिंग का वक्त सुबह 7 से 5 बजे करने की दरखास्त की गई थी। 7 मई से मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान शुरू हो रहा है।

बता दें कि दो वकीलों मोहम्मद निजामुद्दीन पाशा और असद हयात की तरफ से ये याचिका दायर की गई थी। याचिकाकर्ताओं ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुआई वाली बेंच से जल्द सुनवाई करने की अपील की थी। बेंच ने चुनाव आयोग से इस मामले में फैसला लेने को कहा था।इस पर चुनाव आयोग ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मतदान अधिकारी पहले से ही बढ़े हुए घंटों में काम कर रहे हैं। हर राज्य में सूर्योदय का समय अलग-अलग होता है। अगर मतदान सूर्योदय से पहले शुरू होगा तो अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक बदलाव करने होंगे। ऐसे में अब इसमें फेरबदल मुमकिन नहीं है। बता दें कि अभी पांचवें चरण के लिए मतदान किया जा रहा है और अगले दो चरण की वोटिंग बाकी है।

 

Tags:    

Similar News