Bhaskar Hindi
Update: 2017-05-28 10:12 GMT
टीम डिजिटल, चंडीगढ़. पंजाब की कांग्रेस सरकार के एक मंत्री के यहां रसोइए रहे अमित बहादुर के बैंक खाते में इसी साल अप्रैल तक केवल 4840 रुपए जमा हैं, लेकिन उन्‍होंने 26 करोड़ रुपए की बोली लगाकर रेत की खदान का टेंडर हासिल किया है.

अमित बहादुर को 22 मई तक बोली की सारी रकम जमा करानी थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि अमित बहादुर के भारतीय स्टेट बैंक के खाते में अप्रैल (2017) तक महज में 4,840 रुपए थी. बहादुर की ओर से दिए गए हलफनामें में भी उसके बैंक खाते से एक साल के दौरान 18,000 से 22,000 रुपए तक की राशि रही है. उसने अपनी कमाई का स्रोत अपनी सैलरी को बताया है, जो 11,206 रुपए है. अमित बहादुर के बैंक खाते में इस साल आठ मार्च को आखिरी बार सैलरी जमा हुई थी. सबसे दिलचस्प बात यह है 11 हजार कमाने वाले अमित ने 21 मई 2017 को 26.51 करोड़ की बोली लगाकर रेत खनन का टेंडर हासिल कर लिया. राजधानी चंडीगढ़ से करीब 100 किलोमीटर दूर नवानशहर के शादीपुर खुर्द के इस टेंडर के तहत अमित ने पहली किस्त के रूप में 13.23 करोड़ रुपए जमा कराए हैं.

]]>

Similar News