फ्लाइट से विदेश जाने वालों को नहीं भरना होगा डिपार्चर फॉर्म

फ्लाइट से विदेश जाने वालों को नहीं भरना होगा डिपार्चर फॉर्म

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-20 14:40 GMT
फ्लाइट से विदेश जाने वालों को नहीं भरना होगा डिपार्चर फॉर्म

टीम डिजिटस, नई दिल्ली. फ्लाइट से विदेश जाने वाले भारतीयों के लिए अगले महीने से डिपार्चर फॉर्म भरना जरूरी नहीं होगा. एक जुलाई से इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह व्यवस्था लागू होगी. रेल, जलमार्ग या सड़क मार्ग से विदेश जाने वाले यात्रियों को यह छूट नहीं मिलेगी. इस पहल का मकसद विदेश जा रहे भारतीयों की यात्रा प्रक्रिया को आसान बनाना है.

गौरतलब है कि विदेश जाने वाले भारतीयों को डिपार्चर फॉर्म में नाम, पता, जन्मतिथि, पासपोर्ट नंबर आदि की जानकारी देनी होती है. इसमें यात्रियों का बहुत ज्यादा समय बर्बाद होता है जबकि ये सभी जानकारियां दूसरे अन्य माध्यमों से पहले ही सरकारी सिस्टम में दर्ज हो जाती हैं.

Similar News