BJP में शामिल हुईं अभिनेत्री जयाप्रदा, रामपुर से लड़ सकती हैं चुनाव

BJP में शामिल हुईं अभिनेत्री जयाप्रदा, रामपुर से लड़ सकती हैं चुनाव

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-26 07:34 GMT

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा आज भाजपा में शामिल हो गईं। वे रामपुर से भाजपा की उम्मीदवार हो सकती हैं और महागठबंधन के प्रत्याशी आजम खान को चुनौती देंगी। भाजपा के सामने रामपुर के नब्जों को समझने वाले उम्मीदवार को उतारने की चुनौती थी। लिहाजा जया को पार्टी में शामिल कर रामपुर सीट पर उतारने के लिए शीर्ष नेतृत्व में सहमति बताई जा रही है। 

 

 

1994 में तेलुगू देशम पार्टी से राजनीतिक पारी शुरू करने वालीं जया प्रदा 1996 में जया आन्ध्र प्रदेश से राज्यसभा पहुंची। साल 2004 में यूपी के रामपुर से समाजवादी पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता। 2009 में सांसद रही। समाजवादी पार्टी छोड़ने के बाद 2011 में उन्होंने अमर सिंह के साथ अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक मंच बनाई। इसके बाद 2014 में उन्होंने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ले ली। जया प्रदा लोकसभा और राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं।

 

Similar News