कोरोना का असर: दिल्ली की गाजीपुर मंडी में सैनिटाइजेशन, अगले दो दिनों तक रहेगी बंद

कोरोना का असर: दिल्ली की गाजीपुर मंडी में सैनिटाइजेशन, अगले दो दिनों तक रहेगी बंद

IANS News
Update: 2020-05-14 09:30 GMT
कोरोना का असर: दिल्ली की गाजीपुर मंडी में सैनिटाइजेशन, अगले दो दिनों तक रहेगी बंद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर सब्जी एवं फल मंडी को सैनिटाइज करने के लिए गुरुवार से अगले दो दिनों तक बंद रखा गया है। यह जानकारी मंडी के एक सूत्र ने दी। बताया गया कि, गाजीपुर कृषि उपज मंडी समिति यानी एपीएमसी के दो अधिकारी समेत कुछ व्यापारियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद मंडी को सैनिटाइज किया जा रहा है। मंडी में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

आढ़ती अशोक खेड़ा ने भी गाजीपुर मंडी दो दिनों के लिए बंद होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एहतियाती तौर पर मंडी को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसलिए दो दिनों के लिए मंडी बंद कर दी गई है।

Coronavirus India: 24 घंटे में 3722 नए केस, 134 की मौत, अब तक 78 हजार से ज्यादा लोग हुए संक्रमित

बता दें कि देश की राजस्थानी स्थित एशिया में फलों और सब्जियों की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर में पिछले महीने कोरोनावायरस संक्रमण से एक आढ़ती की मौत हो गई थी। आजादपुर मंडी कोरोना संक्रमण के करीब 18 मामले पाए गए, जिसके बाद एहतियात के कई कदम उठाए गए थे। मंडी में हालांकि फलों और सब्जियों की आवक व उठाव निरंतर जारी है।

 

Tags:    

Similar News