- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Coronavirus in india Live Update COVID19 cases Total positive cases deaths in india news Health Ministry
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus India: 24 घंटे में 3722 नए केस, 134 की मौत, अब तक 78 हजार से ज्यादा लोग हुए संक्रमित
हाईलाइट
- देश में 24 घंटे में कोरोना के 3722 नए मामले, 134 की मौत
- भारत में अब तक 78,003 केस सामने आए, 2549 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में नोवल कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। हर दिन हजारों की संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3,722 नए मामले सामने आए हैं और 134 मौतें हुई हैं। इसी के साथ भारत में संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 78,003 तक पहुंच गया है। जिनमें से 2,549 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 26,235 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 49,219 है।
Spike of 3722 #COVID19 cases & 134 deaths in the last 24 hours. Total positive cases in the country is now at 78003, including 49219 active cases, 26235 cured/discharged/migrated cases and 2549 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/I5gHX0iXEC
— ANI (@ANI) May 14, 2020
Corona Effect: ट्विटर का ऐलान- अब हमेशा के लिए घर से काम कर सकेंगे कर्मचारी
राजस्थान में कोरोना के 66 नए केस सामने आए और एक की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,394 हो गई और मौतों का आंकड़ा बढ़कर 122 हो गया। 1697 एक्टिव केस हैं। अबतक 2575 मरीज ठीक हो चुके हैं।
With 66 new positive cases of #COVID19 and 1 death reported in Rajasthan till 9 am today, the total number of positive cases and deaths rise to 4394 and 122 respectively. The number of recovered cases stand at 2575 while 1697 active cases remain in state: State Health Department pic.twitter.com/MKYXyJGYkj
— ANI (@ANI) May 14, 2020
ओडिशा में गुरुवार सुबह तक कोरोना संक्रमण के 73 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 611 हो गई। इन 73 लोगों में से 71 लोग दूसरे प्रदेशों से लौटकर आए हैं।
73 new positive cases reported in Odisha till 9 am - 3 in Khordha, 43 in Ganjam, 9 in Bhadrak, 17 in Jajpur, 2 in Sundergar. 71 of these had returned from other states&2 cases were found in containment zone. Total positive cases 611: Info & Public Relations Dept, Odisha #COVID19 pic.twitter.com/SpTpwq0Ucj
— ANI (@ANI) May 14, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार...
गुरुवार सुबह तक देश में अंडमान निकोबार दीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर और मिजोरम अभी भी कोरोना मुक्त राज्य बने हुए हैं।
- संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 25 हजार 922 मामले सामने आए, जिनमें से 5 हजार 542 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि संक्रमण के चलते यहां 975 लोगों की मौत हुई है।
- गुजरात में अब तक 9 हजार 267 लोग कोरोना से ग्रस्त हुए है। 3 हजार 562 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है और 566 लोगों की मौत हो चुकी है।
- तमिलनाडु में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं। कुल 6 मौतों के साथ कोरोना के 9 हजार 227 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 2 हजार 176 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
- आंध्र प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या 2 हजार 137 हो गई है, जबकि 1 हजार 142 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। यहां अब तक 47 लोगों की मौत हुई है।
- बिहार में भी यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। बिहार में 940 लोग इस वायरस से पीड़ित हुए हैं, जिनमें से 388 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। यहां 7 लोगों की मौत हुई है।
- उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 3 हजार 729 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 1 हजार 902 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया, जबकि राज्य में 83 लोगों की मौत हुई है।
- जम्मू एवं कश्मीर में कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 971 पहुंच गई है, जिसमें से स्वस्थ हुए 466 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 11 लोगों की मौत हुई है।
- मध्यप्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या 4 हजार 173 पहुंच गई है। यहां 2004 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 232 लोगों की मौत हुई है।
- पश्चिम बंगाल में कोरोना पीड़ितों की संख्या 2 हजार 290 पहुंच चुकी है। 702 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और 207 लोगों की यहां मौत हुई है।
- चंडीगढ़ में कोरोना पीड़ितों की संख्या 187 पहुंच चुकी है, 28 को डिस्चार्ज किया गया है और यहां तीन मौतें देखने को मिली हैं।
- उत्तराखंड में अब तक 72 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 46 को डिस्चार्ज किया गया है और यहां एक व्यक्ति की मौत हुई है।
- असम में यह संख्या 80 बनी हुई है और यहां 39 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 2 लोगों की मौत हुई है।
- कर्नाटक में कोरोना के केस 959 तक पहुंच चुके हैं, जिसमें से 451 को डिस्चार्ज किया गया है और 33 लोगों की मौत हुई है।
- लद्दाख में कोरोना पीड़ितों की संख्या 45 हो गई है, जिनमें से उपचार के बाद स्वस्थ हुए 42 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
- हरियाणा में अब तक 793 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 418 को डिस्चार्ज किया गया है। 11 लोगों की मौत हुई है।
- पंजाब में 1 हजार 924 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 200 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 32 की मौत हुई है।
- झारखंड में यह आंकड़ा 173 है, जिसमें से 79 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और तीन लोगों की मौत हुई है।
- केरल में यह आंकड़ा 534 हो गया है और 490 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। यहां चार मौतें देखने को मिली हैं।
- तेलंगाना में 1 हजार 367 मामले सामने आए हैं, 940 को डिस्चार्ज किया गया है और 34 की मौत हुई है।
- दो मौतों के साथ हिमाचल प्रदेश में 66 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 39 को डिस्चार्ज किया गया है।
- छत्तीसगढ़ में कोरोना पीड़ितों की संख्या 59 पर बरकरार है। 55 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
- त्रिपुरा में अब तक 155 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 16 को डिस्चार्ज किया गया है।
- मेघालय में 13 मामले सामने आए हैं, जिनमे से 10 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
- पुडुचेरी में 13 मामले सामने आए, जिनमें से 9 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
- दादर नगर हवेली में अब तक सिर्फ एक ही मामला सामने आया है।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोनावायरस: लॉकडाउन 4 में हॉटस्पॉट इलाकों तक ही रहेगा प्रतिबंध, परिवहन भी होगा शुरू!
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना: IPS सहित दिल्ली पुलिस में 140 से ज्यादा संक्रमित, मदद के लिए बनी विशेष आयुक्तों की टीम
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus in MP: राज्य में 4 हजार के पार कोरोना पॉजिटिव की संख्या, 232 लोगों ने जान गवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: मेगा राहत पैकेज से कोरोना संकट से अर्थव्यवस्था को उबारने के उपाय
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र में कोरोना के 187 नए मरीज, अब तक 232 मौतें