असम में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

असम में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-14 09:18 GMT
असम में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

टीम डिजिटल, गुवाहाटी. पिछले 4 दिनों से असम में जारी भारी बारिश ने अब तक 12 लोगों की जान ले ली है. असम के कई इलाकों की सड़कों और घर पर लबालब पानी भरने से यातायात ठप और स्थानीय लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. प्रशासन ने जारी हालातों को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी है.

ये जिलें हैं प्रभावित
असम में भारी बारिश से नील नगर,तरुण नगर, वीआईपी रोड, राजगढ़, भेटापारा, जोराबत, आरजी बरूह रोड एरिया, जीएस रोड जैसे कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. बता दें कि असम में बहने वाली  ब्रह्मपुत्र नदी में पानी का स्तर बढ़ रहा है. इसे देखते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है.

मिजोरम में 8 मारें, 350 घरों को नुकसान
असम के साथ मिजोरम में भी बारिश ने 8 लोगों की जान ले ली है, वहीं 6 लोगों के लापता होने की भी खबर है. इससे मिजोरम के तीन जिलों के 350 घरों को नुकसान पहुंचा है. बारिश ने मिजोरम को असम से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 54 को भी क्षतिग्रस्त किया है. इससे मिजोरम देश के बाकी हिस्सों से कट गया है.

Similar News