हाई कोर्ट ने ब्लू व्हेल गेम पर फेसबुक, गूगल और याहू से मांगा जवाब

हाई कोर्ट ने ब्लू व्हेल गेम पर फेसबुक, गूगल और याहू से मांगा जवाब

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-22 13:42 GMT
हाई कोर्ट ने ब्लू व्हेल गेम पर फेसबुक, गूगल और याहू से मांगा जवाब

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। "ब्लू व्हेल" गेम पर बैन को लेकर मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने फेसबुक, गूगल, याहू और केंद्र सरकार को शो कॉज नोटिस जारी किया है। इंटरनेट से गेम की लिंक्स को हटाने वाली इस याचिका की सुनवाई पर कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली पुलिस से भी जवाब मांगा है। गौरतलब है की यह गेम अब तक कई जानें ले चुका है।

कोर्ट ने सभी से इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने अगली तारीख पर इन सभी से जवाब मांगा है कि ऑनलाइन "ब्लू व्हेल" गेम को हटाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 19 सितम्बर को होनी है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को हाई कोर्ट को बताया कि आईटी एक्ट के सेक्शन-79 के अंतर्गत 11 अगस्त को ही वह फेसबुक, गूगल और याहू को नोटिस भेज चुके हैं।

Similar News