अनुच्छेद 370 को रद्द करना ऐतिहासिक फैसला : राष्ट्रपति

अनुच्छेद 370 को रद्द करना ऐतिहासिक फैसला : राष्ट्रपति

IANS News
Update: 2020-01-31 07:31 GMT
अनुच्छेद 370 को रद्द करना ऐतिहासिक फैसला : राष्ट्रपति
हाईलाइट
  • अनुच्छेद 370 को रद्द करना ऐतिहासिक फैसला : राष्ट्रपति

नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को अनुच्छेद 370 को रद्द करने के सरकार के फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इसने जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के समान विकास का मार्ग प्रशस्त किया है।

बजट सत्र से पहले संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कोविंद ने कहा, संसद द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए को समाप्त करना न केवल ऐतिहासिक है, बल्कि इसने जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के समान विकास का मार्ग प्रशस्त किया है।

राष्ट्रपति ने जोर दिया कि जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख का तेजी से विकास, संस्कृति व परंपराओं का संरक्षण, पारदर्शी व ईमानदार प्रशासन और लोकतंत्र का सशक्तिकरण उनकी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक हैं।

संसद द्वारा पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 को रद्द करते हुए जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के साथ ही प्रदेश को दो केंद्रीय शासित प्रदेशों जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था।

Tags:    

Similar News