IB ने जारी किया अलर्ट, 3 राज्यों में आतंकी हमले की आशंका

IB ने जारी किया अलर्ट, 3 राज्यों में आतंकी हमले की आशंका

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-13 06:12 GMT
IB ने जारी किया अलर्ट, 3 राज्यों में आतंकी हमले की आशंका

टीम डिजिटल, नई दिल्ली.  आईबी ने उत्तरप्रदेश में बड़े आतंकी हमले को लेकर एक अलर्ट जारी किया है. आईबी ने तीन और राज्यों में हमले की आशंका जताई है. आईबी ने तीनों राज्य की पुलिस को अलर्ट किया है कि सरहद पर हुई कार्रवाई के बाद आतंकी दिल्ली, गुजरात, उत्तरप्रदेश और हरियाणा में आतंकवादी सुसाइड हमले को अंजाम दे सकते हैं. आईबी अलर्ट के बाद डीजीपी कार्यालय ने सार्वजनिक स्‍थानों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इन निर्देशों में शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष सर्तकता बरतने को कहा गया है.

अलर्ट में किसी जगह या तारीख का जिक्र नहीं है, साथ ही किसी आतंकी संगठन का भी उल्लेख नहीं किया गया है. लेकिन यह जरूर कहा गया है कि ये आतंकी हमले में सुसाइड बम का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपको बता दें कि कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई से वे बौखलाए हुए हैं. ऐसे में वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. पिछले दिनों हिजबुल मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर और अब अलकायदा में शामिल हो चुका आतंकी जाकिर मूसा ने ऑडियो जारी किया था. ऑडियो में बिजनौर में एक महिला के साथ चलती ट्रेन में हुए कथित रेप और गौ रक्षा के नाम पर हो रही घटनाओं का जिक्र करते हुए बदला लेने की बात कही थी. फ़िलहाल दिल्ली के आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

Similar News