ऑनलाइन शिक्षा में यूएई की मदद करेगा भारत

ऑनलाइन शिक्षा में यूएई की मदद करेगा भारत

IANS News
Update: 2020-05-06 13:30 GMT
ऑनलाइन शिक्षा में यूएई की मदद करेगा भारत

नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने ऑनलाइन शिक्षा को मजबूत करने के लिए भारत सरकार से मदद मांगी है। कोरोना वायरस और उसकी रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण यूएई में भी सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। ऐसे में वहां छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है, जिसके लिए यूएई ने भारत सरकार से संपर्क किया है।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, यूएई के शिक्षा मंत्री से पिछले दिनों फोन के जरिए चर्चा हुई थी। इस चर्चा के दौरान यूएई के शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें कुछ मदद चाहिए।

उन्होंने ने कहा, यूएई के शिक्षा मंत्री ने ऑनलाइन शिक्षा को लेकर मदद मांगी। इस पर हमने उन्हें बताया कि ऑनलाइन शिक्षा के लिए हमारा स्वयं एवं स्वयं प्रभा प्लेटफार्म है। आप इसे अपने देश और अपने छात्रों के लिए उपयोग करें।

निशंक ने अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार में विदेशी छात्रों के साथ चर्चा में कहा, हमलोग कोशिश करेंगे कि सीबीएसई बोर्ड के साथ बैठकर विदेशों में रह रहे छात्रों की पढ़ाई की समुचित व्यवस्था कराई जाए।

इस संवाद के दौरान निशंक ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए और उनको प्रोत्साहित भी किया।

कुछ छात्रों ने अपने भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की। इसपर केंद्रीय मंत्री ने उसको प्रेरित किया और कहा, यह संकट काल बहुत जल्द खत्म हो जाएगा और इस बीच आप लोगों सिर्फ मजबूती से देश के साथ खड़े रहना है।

उन्होंने छात्रों से कहा, आप सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें और किसी भी प्रकार की चिंता न करें। सरकार आप सबकी पढ़ाई की, पाठ्यसामग्री की एवं अन्य जरूरी चीजों की व्यवस्था कराने के लिए तत्पर है और विभिन्न माध्यमों से सभी चीजें आप तक पहुंचाई जा रही हैं।

उन्होंने छात्रों को अवगत कराया कि मंत्रालय के दीक्षा प्लेटफॉर्म पर 80,000 से ज्यादा पाठ्यसामग्री उपलब्ध है, जिसका लाभ 33 करोड़ छात्र कहीं से भी और कभी भी उठा सकते हैं।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने छात्रों को उनके करियर संबंधी, परीक्षा संबंधी और अन्य कई सवालों के जवाब दिए एवं उनको प्रेरणा दी। छात्रों से कहा गया कि वो कभी भी केंद्रीय मंत्री को उनके ट्विटर पर सीधे सीधे संपर्क कर सकते हैं और किसी भी तरह की सलाह ले सकते हैं।

Tags:    

Similar News