इटली से चार भारतीयों के शव लाने जयशंकर ने दूतावास से किया संपर्क

इटली से चार भारतीयों के शव लाने जयशंकर ने दूतावास से किया संपर्क

IANS News
Update: 2019-09-14 09:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

नई दिल्ली, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। इटली के एक सीवेज टैंक में डूबने से मरे चार भारतीय नागरिकों के शव देश में वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय ने इटली में भारतीय दूतावास से संपर्क किया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अनुरोध किया था कि वे चार सिख पुरुषों के शवों को पंजाब वापस लाने में मदद करें। इसके बाद मंत्रालय ने इटली स्थित भारतीय दूतावास को सतर्क किया।

अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, इटली के पाविया के पास एक खेत की खाद की टंकी में डूबे चार पंजाबी लोगों की मौत के बारे में सुनकर दुख हुआ। एस. जयशंकर से अनुरोध है कि वह इटली में भारतीय शिष्टमंडल को निर्देश दें कि वह शव को भारत वापस लाने में मदद करें।

इसके बाद जयशंकर ने जवाब दिया, सभी तरह की मदद मुहैया कराने के लिए हमने इटली स्थित अपने दूतावास को सतर्क कर दिया है।

पंजाब के लोग गुरुवार को इटली के पाविया क्षेत्र के निकट एक डेयरी फार्म पर खाद टैंक में डूब गए थे।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जांचकतार्ओं का मानना है कि टैंक को खाली करने वाले एक व्यक्ति को बचाने के लिए तीन अन्य व्यक्ति भी इसमें कूद गए। इसके बाद खाद में उत्पन्न हुई गैस की वजह से उनकी मौत हो गई।

दो भाई प्रेम (48) और तरसीम (45) खेत के मालिक थे। जबकि 29 वर्षीय अरमिंदर सिंह और 28 साल के मजिंद्र सिंह कर्मचारी थे।

Similar News