शहीद को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे नेता, बाद में प्रशांत किशोर ने मांगी माफी

शहीद को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे नेता, बाद में प्रशांत किशोर ने मांगी माफी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-04 09:02 GMT
शहीद को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे नेता, बाद में प्रशांत किशोर ने मांगी माफी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के जवान ने देश की रक्षा में अपनी जान तक गवां दी और जब उसका पार्थिव शरीर उसके घर पहुंचा तो सत्ता में शामिल नेताओं को शहीद की अंतिम विदाई में शामिल होने तक का वक्त नहीं मिला। हालांकि जब शहीद के परिजनों ने इस मामले को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया तक ट्विटर पर पार्टी की तरफ से भूल बताकर माफी मांग ली गई। दरअसल मामला बिहार का है। यहां रविवार को सीआरपीएफ के शहीद जवान पिंटू सिंह को अंतिम विदाई दी गई, लेकिन इस दौरान NDA के एक भी नेता श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे। जब मामला तूल पकड़ने लगा तब जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने माफी मांगी।


ट्विटर पर मांगी माफी

जब श्रद्धांजलि नहीं देने के मामले ने तूल पकड़ा तक प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर शहीद के परिजनों से माफी मांगी। प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, हम उन सभी लोगों की ओर से माफी मांगते हैं जिन्हें दुख की इस घड़ी में आपके साथ होना चाहिए था। 

 




   


 

Similar News