झारखंड चुनाव : भाजपा-आजसू गठबंधन टूटने से ऐसा बदला सीटों का समीकरण

झारखंड चुनाव : भाजपा-आजसू गठबंधन टूटने से ऐसा बदला सीटों का समीकरण

IANS News
Update: 2019-11-18 09:00 GMT
झारखंड चुनाव : भाजपा-आजसू गठबंधन टूटने से ऐसा बदला सीटों का समीकरण

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड बनने के बाद से साथ रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) की राहें इस चुनाव में जुदा हो गई हैं। राज्य में इसके बाद बदले सियासी परिदृश्य में जहां कई सीटों पर नए समीकरण उभरने लगे हैं तो कई पार्टियों के सामने नई चुनौतियां आ खड़ी हुई हैं।

आजसू ने प्रारंभ में भाजपा से 17 सीटें मांगी थी। आजसू के नेता भी कहते हैं कि पार्टी ने उन सभी सीटों पर दावेदारी की थी, जिसमें पिछले चुनाव में या तो पार्टी पहले स्थान पर रही थी, या फिर दूसरे स्थान पर। इसके बावजूद दोनों के बीच गठबंधन को लेकर सहमति नहीं बन सकी।

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नेतृत्व इस चुनाव में आजसू को नौ सीटें और उसके बाद 13 सीटें देने को राजी थी। बात नहीं बन पाने की स्थिति में दोनों दलों की राहें जुदा हो गईं और दोनों दलों ने अपने-अपने योद्घा इस चुनाव में कई सीटों पर आमने-सामने उतार दिए।

आजसू अब तक 18 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुका है, जिसमें छह ऐसी सीटें हैं, जहां भाजपा के प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा के एक नेता के अनुसार, आजसू की इस चुनाव में महत्वकांक्षाएं बढ़ गई थीं, जिसे पूरा करना आसान नहीं था। इस बीच अन्य दलों से टिकट कटने से नाराज लोगों की पहली पसंद भी आजसू बनी, जिसका लाभ आजसू नेतृत्व ने भरपूर तरीके से उठाया।

घाटशिला से आजसू ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू और छतरपुर से भाजपा के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण किशोर को उतारकर भाजपा और विपक्षी दल के गठबंधन को सकते में डाल दिया है। आजसू ने पांच ऐसी सीटों पर भी उम्मीदवार उतारकर भाजपा को सीधे चुनौती दे दी है, जो फिलहाल भाजपा के कब्जे में हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले चुनाव में आजसू ने आठ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें से पांच सीटों पर उसे जीत हासिल हुई थी। इस परिणाम से उत्साहित और पिछले पांच सालों में राज्य की परिस्थितियों से उत्साहित आजसू ने चुनावी तैयारी और संगठन को विस्तार दिया था।

उल्लेखनीय है कि भाजपा और कांग्रेस से टिकट की आस में बैठे नेताओं के टिकट कटने के बाद उनकी पसंद आजसू रही, जिसका कारण आजसू द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा को देर से करना और भाजपा के साथ रही दोस्ती को माना जा रहा है। कोडरमा से भाजपा जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता आजसू के साथ हैं, जबकि पाकुड से झामुमो के पूर्व विधायक अकील अख्तर आजसू के प्रत्याशी होंगे। ऐसे में कई सीटों पर सीधी लड़ाई त्रिकोणात्मक संघर्ष में फंस गई है।

बहरहाल, आजसू के कार्यकर्ता बाहर से आए उम्मीदवारों का कितना साथ देते हैं, यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद पता चलेगा, परंतु इतना तय है कि भाजपा की दोस्ती टूटने के बाद आजसू ने कई सीटों पर चुनावी समीकरण बदल दिए हैं। गौरतलब है कि 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के चुनाव के लिए 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में मतदान होने हैं। नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे।

 

Tags:    

Similar News