Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-22 16:08 GMT

डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी और मुख्यधारा के नेताओं पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने निशाना साधा है। उन्होंने इन नेताओ पर आम आदमी के बच्चों को आतंकवाद में धकेलने और मरवाने जैसे गंभीर आरोप लगाए।

मलिक ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि "जितने यहां सोसाइटी, रिलिजन, हुर्रियत और मेनस्ट्रीम लीडर्स कहे जाते हैं ये दूसरों को कॉल देकर मरवाते हैं। इसलिए इनमें में किसी भी नेता के बच्चे की आज तक जान नहीं गई। किसी का भी बच्चा टेररिज्म में नहीं गया। सबके बच्चे बाहर पढ़ रहे हैं। आम आदमी के बच्चे को अल्लाह का और जन्नत का रास्ता दिखाइए और उनको मरवा दीजिए यही होता रहा है।

मलिक ने कहा, "मैं कश्मीर की जनता से कहना चाहता हूं सच को समझने की कोशिश करिए, दुनिया का सबसे खूबसूरत हिस्सा आपके पास है। इसे आप अपने हाथ में लीजिए। दिल्ली इसे उठाकर कही नहीं ले जाएगी। दिल्ली ने तो थेली खोल रखी है।" 

 

 

Tags:    

Similar News