जम्मू-कश्मीर में अंतिम चरण का मतदान संपन्न, 2 निकायों के लिए डाले महज 4.2% वोट

जम्मू-कश्मीर में अंतिम चरण का मतदान संपन्न, 2 निकायों के लिए डाले महज 4.2% वोट

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-16 03:53 GMT
हाईलाइट
  • 36 वार्डों में 150 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में
  • कई निर्वाचन क्षेत्रों में निर्विरोध ही उम्मीदवार चुन लिए गए
  • सुबह 6 बजे हुई शुरुआत
  • शाम 4 बजे तक चलेगा मतदान

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर स्थानीय निकाय चुनाव में चौथे और अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को संपन्न हुआ। अंतिम चरण में श्रीनगर और गंदेरबल जिलों के 36 वार्डों में वोटिंग हुई। यहां 150 उम्मीदवार मैदान में हैं। बता दें कि कई निर्वाचन क्षेत्रों में निर्विरोध ही उम्मीदवार चुन लिए गए हैं तो कई इलाकों में एक भी पर्चा दाखिल नहीं हुआ है। अंतिम चरण में महज 4.2% मतदान दर्ज किया गया। इस तरह इस बार 79 निकायों के लिए कुल 35.1 % वोटिंग दर्ज हुई है।इससे पहले सुरक्षा की दृष्टि से दक्षिण और मध्य कश्मीर के अलावा श्रीनगर में हाई स्पीड इंटरनेट फिलहाल बंद कर दिया गया था।


मतदान सुबह 6 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 4 बजे तक चला। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बता दें कि अंतिम चरण में मंगलवार को घाटी के 6 जिलों की आठ नगर निगमों में मतदान होना था, लेकिन केवल दो नगर निगमों में ही वोट डाले गए, बाकी 6 में नर्विरोध ही चुनाव कर लिया गया। इसके अलावा गंदेरबल नगर निगम के 17 वार्डों में से 12 में ही मतदान किया गया। वहीं श्रीनगर नगर निगम के 25 वार्डों में से 24 पर ही मतदान हुआ।

Similar News