सिमी कार्यकर्ताओं की हत्या : हाईकोर्ट ने जांच के अनुरोध पर केन्द्र को नोटिस भेजा

सिमी कार्यकर्ताओं की हत्या : हाईकोर्ट ने जांच के अनुरोध पर केन्द्र को नोटिस भेजा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-25 17:45 GMT
सिमी कार्यकर्ताओं की हत्या : हाईकोर्ट ने जांच के अनुरोध पर केन्द्र को नोटिस भेजा

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। हाईकोर्ट ने मंगलवार को भोपाल जेल से भागने वाले सिमी के 8 कार्यकर्ताओं की कथित मुठभेड़ में हत्या की जांच के अनुरोध वाली याचिका पर केन्द्र और CBI का जवाब मांगा है। जज रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने नोटिस जारी करके केन्द्र, MP सरकार और CBI से इस याचिका पर जवाब देने को कहा है।

इस याचिका में Special investigation team जैसी किसी निष्पक्ष एजेंसी द्वारा कोर्ट की निगरानी में जांच का अनुरोध किया गया। यह याचिका मुठभेड़ में मारे गये एक सिमी कार्यकर्ता के रिश्तेदार महमूद मोहम्मद सलीम ने दायर की। याचिका में कहा गया कि MP हाईकोर्ट ने इसी तरह की एक याचिका को विचारार्थ स्वीकार करने से इंकार कर दिया और इस तथ्य पर विचार नहीं किया कि एक सदस्यीय आयोग ने याचिकाकर्ता और विचाराधीन कैदियों के अन्य रिश्तेदारों को कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति नहीं दी। इसमें कहा गया कि उन्हें पुलिस अफसरों के बयानों पर पूछताछ का मौका नहीं दिया गया। गौरतलब है कि भोपाल के Central jail से भागे 8 सिमी कार्यकर्ता 31 अक्टूबर 2015 को पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में मारे गये थे। 

Similar News