खुदकुशी करने वाले किसान ने लिखा, ‘मेरी लाश का तब तक अंतिम संस्कार न करना...’

खुदकुशी करने वाले किसान ने लिखा, ‘मेरी लाश का तब तक अंतिम संस्कार न करना...’

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-08 12:00 GMT
खुदकुशी करने वाले किसान ने लिखा, ‘मेरी लाश का तब तक अंतिम संस्कार न करना...’

टीम डिजिटल, पुणे. महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक किसान ने खुदकुशी से पहले अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि जब तक सीएम उसके घर आकर मांगें पूरी नहीं करते, तब तक उसका अंतिम संस्कार नहीं किया जाए. सोलापुर के कलेक्टर राजेंद्र भोसले ने बताया कि किसान धनाजी जाधव (45) ने कल रात अपने घर के पास एक पेड़ से लटककर खुद को फांसी लगा ली थी. 

करमाला तहसील के वीत गांव के निवासी 45 साल के धनाजी जाधव पर एक लाख रुपया के करीब लोन था. उन्होंने किसान आंदोलन में भी हिस्सा लिया. बुधवार शाम ईमली के पेड़ से लटकी उनकी लाश की जेब मे एक चिट्ठी मिली, जिसपर मराठी में हाथ से लिखा है "मैं किसान हूँ. मेरा नाम धनाजी जाधव है. उसने लिखा है कि जब तक सीएम नही आते है  तब मेरे शव को नही जलाएं. धनाजी के शव को जिला अस्पताल में रखा गया है. अस्पताल के बाहर किसान जमा हुए हैं." धनाजी के परिवार में उसकी पत्नी एवं दो बच्चे हैं. उसके पास खेती योग्य 2.5 एकड़ भूमि थी. इस घटना के बाद किसानों के संगठनों ने सड़क मार्ग बाधित कर दिया और करमाला तहसील में बंद का आह्वान किया है.

Similar News