मप्र में हल्की बारिश के आसार

मप्र में हल्की बारिश के आसार

IANS News
Update: 2019-10-04 05:00 GMT
मप्र में हल्की बारिश के आसार

भोपाल, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार को आंशिक बादल छाए हुए हैं, वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

राज्य में सक्रिय मानसून कमजोर पड़ने लगा है और उसकी विदाई की घड़ी करीब आती जा रही है। शुक्रवार को आसमान पर आंशिक बादलों का डेरा है, साथ ही धूप भी हल्की है और हवाएं सुकून देने वाली है। बीते 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर बौछारें पड़ी थी। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के उत्तरी भाग और उसके आसपास कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिससे आगामी 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।

राज्य के मौसम में बदलाव के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। शुक्रवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री, इंदौर का 21.3 डिग्री, ग्वालियर का 22 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

वहीं, गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री, इंदौर का 29.7 डिग्री, ग्वालियर का 34 डिग्री और जबलपुर का 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

 

Similar News