नागालैंड में 75 तो मेघालय में 67 फीसदी वोटिंग, 3 को रिजल्ट

नागालैंड में 75 तो मेघालय में 67 फीसदी वोटिंग, 3 को रिजल्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-27 02:15 GMT
नागालैंड में 75 तो मेघालय में 67 फीसदी वोटिंग, 3 को रिजल्ट

डिजिटल डेस्क, शिलॉन्ग/कोहिमा. पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नागालैंड में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया। इस दौरान हिंसा और झड़प की छिटपुट घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक नगालैंड में 75 फीसदी मतदान दर्ज हुआ। इसके अलावा मेघालय में 67 फीसदी वोटिंग हुई है। वोटिंग के दौरान नगालैंड के हर पोलिंग बूथ पर वीवीपैट का इस्तेमाल हुआ। 

नागालैंड
नागालैंड के अकलूतो में एक मतदान केंद्र के पास नगा पीपल्स फ्रंट और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के गुटों के बीच हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। 
मोन जिले के तिजित गांव के मतदान केंद्र पर चुनाव शुरू होने से करीब एक घंटा पहले एक विस्फोट हुआ था। 
यहां देसी बम फेंका गया। 

मेघालय
मेघालय में वोटिंग प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। 

मुख्यमंत्रियों ने डाला वोट 
नागालैंड के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग और उनके परिवार ने पेरेन जिले के जलुकिए शहर में मत डाला। 
मेघालय की अंपतिगिरि विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने भी चेंगकोंपारा मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। 

दो सीटों पर नहीं हुआ मतदान 
दोनों राज्यों (मेघालय और नगालैंड) में 60-60 सदस्यीय विधानसभा है, लेकिन दोनों ही प्रदेशों में 59-59 सीटों पर मतदान हुआ। 
मेघालय में 18 फरवरी को ईस्ट गारो हिल्स जिले में एक आईईडी विस्फोट में एनसीपी प्रत्याशी जोनाथन एन. संगमा की मौत हो जाने की वजह से विलियमनगर सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया है। 
वहीं नगालैंड में एनडीपीपी प्रमुख नीफियू रियो को उत्तरी अंगामी द्वितीय विधानसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है। 

मेघालय में 32 महिलाएं भी मैदान में 
मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंगोर के मुताबिक मेघालय विधानसभा चुनाव में 32 महिलाएं भी उम्मीदवार हैं। 
नगालैंड में 11,91,513 मतदाताओं में से 6,01,707 पुरुष और 5,89,806 महिला मतदाता हैं। सैन्य सेवाओं में कार्यरत मतदाताओं की संख्या 5,925 है। 

3 मार्च को आएंगे नतीजे 
नगालैंड और मेघालय दोनों ही राज्यों और त्रिपुरा में चुनाव के परिणाम 3 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

Similar News