महाराष्ट्र: '50-50 फार्मूले' की खींचतान के बीच शिवसेना को कांग्रेस का न्यौता

महाराष्ट्र: '50-50 फार्मूले' की खींचतान के बीच शिवसेना को कांग्रेस का न्यौता

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-29 13:33 GMT
महाराष्ट्र: '50-50 फार्मूले' की खींचतान के बीच शिवसेना को कांग्रेस का न्यौता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी घमासान लगातार रफ्तार पकड़ता जा रहा है। "50-50 फॉर्मूले" पर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच हो रही बहस के चलते कांग्रेस ने शिवसेना को सरकार बनाने का न्यौता दिया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने आज (मंगलवार) कहा कि "यदि शिवसेना हमारे पास कोई प्रस्ताव लेकर आती है, तो हम उस प्रस्ताव को अपने आलाकमान के समक्ष रखेंगे और अपने सहयोगी दलों से चर्चा भी करेंगे।" उन्होंने बताया कि अब तक शिवसेना की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव कांग्रेस को नहीं दिया गया है।

 

 

साथ ही शिवसेना और भाजपा की "50-50 फॉर्मूले" पर चल रही बहस पर पृथ्वीराज ने कहा कि "भाजपा और शिवसेना को महाराष्ट्र के मतदाताओं को बताना चाहिए कि उनके बीच क्या निर्णय लिया गया था। यदि उनके (भाजपा और शिवसेना) बीच इतना ही अविश्वास है, तो वे सरकार कैसे बना सकते हैं ?"

 

पृथ्वीराज चव्हाण का ये बयान तब आया है, जब शिवसेना की ओर से लगातार मुख्यमंत्री पद को लेकर "50-50 फॉर्मूला" अपनाने का दबाव बनाया जा रहा है।"

Tags:    

Similar News