अब गुस्सा हुईं ममता, बोली- I'm sorry modi ji शपथ ग्रहण में नहीं आऊंगी

अब गुस्सा हुईं ममता, बोली- I'm sorry modi ji शपथ ग्रहण में नहीं आऊंगी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-29 09:36 GMT

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयार कर रही है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से मना कर दिया है। हालांकि ममता बनर्जी ने पहले शपथ ग्रहण में आने के लिए हामी भर दी थी, लेकिन अब उन्होंने अपनी बात से यू-टर्न लेते हुए एक चिट्ठी लिखकर शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में जाने से मना कर दिया है। ममता ने अपनी चिट्ठी में लिखा, भाजपा ने इस कार्यक्रम में मृत बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार वालों को बुलाया है और इसे राजनीतिक हत्या करार दिया है। ममता ने कहा है कि ये राजनीतिक हत्या नहीं है, बल्कि आपसी रंजिशों के मसले हैं।

ममता बनर्जी ने चिट्ठी में लिखा है, ‘बधाई, नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपके संवैधानिक आमंत्रण को मैंने स्वीकार कर लिया था और आपके शपथ ग्रहण समारोह में मैं आने को तैयार थी, लेकिन पिछले कुछ समय में मैंने रिपोर्ट्स देखी हैं कि भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि उन्होंने भाजपा के उन 54 कार्यकर्ताओं के परिवार को भी न्योता दिया है जिनकी बंगाल में राजनीतिक हत्या कर दी गई है ’ यह पूरा सच नहीं है। बंगाल में किसी की राजनीतिक हत्या नहीं की गई है। जो हत्याएं हुई हैं वे आपसी रंजिश की वजह से हुई हैं। 

 

Tags:    

Similar News