VIDEO : मौलवी ने मदरसे में किया राष्ट्रगान का अपमान, बच्चों को भी नहीं गाने दिया

VIDEO : मौलवी ने मदरसे में किया राष्ट्रगान का अपमान, बच्चों को भी नहीं गाने दिया

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-16 11:59 GMT
हाईलाइट
  • 15 अगस्त को मदरसे में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद मौलवी ने ना खुद राष्ट्रगान गाया और ना ही बच्चों को गाने दिया।
  • इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
  • उत्तर प्रदेश के एक मदरसे में एक मौलवी राष्ट्रगान गान का अपमान करते नजर आया।

डिजिटल डेस्क, महाराजगंज। भारत में 72वें स्वतंत्रता दिवस पर चारों ओर खुशी का माहौल था, लोग झंडावंदन कर मिठाईयां बांट रहे थे। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के एक मदरसे में एक मौलवी राष्ट्रगान गान का अपमान करते नजर आया। यह घटना यूपी में महाराजगंज के कोल्हुई क्षेत्र के बड़गो स्थित एक मदरसे में हुई। यहां 15 अगस्त को मदरसे में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद मौलवी ने ना खुद राष्ट्रगान गाया और ना ही बच्चों को गाने दिया। इस घटना का एक वीडियो  भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 72वें स्वतंत्रता दिवस के दिन मदरसे में सबसे पहले तिंरगा झंडा फहराया गया। यह झंडा मदरसे के ही एक मौलवी ने फहराया। इसके बाद वहां मौजूद एक शख्स ने कहा कि अब राष्ट्रगान होगा, इसके लिए सभी लोग सावधान की स्थिति में खड़े हो जाएं। इतना कहने पर पीछे से दूसरा मौलवी आता है और वो इसका विरोध करते हुए राष्ट्रगान गाने से इनकार करता है। उसने कहा कि यहां राष्ट्रगान नहीं होता है, सभी लोग "सारे जहां से अच्छा" गाएंगे।

इतना सुनने के बाद शख्स झंडा फहराने वाले मौलवी से कहता हुआ नजर आ रहा कि "आप इस मामले में कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं।" फिर वह शख्स मदरसे में मौजूद बच्चों को राष्ट्रगान गाने के लिए कहता है, जिस पर वह आरोपी मौलवी कहता है कि कोई भी बच्चा नहीं गाएगा राष्ट्रगान। इस घटना का पूरा वीडियो तेज बहादुर यादव नाम के ट्विटर एकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। यूजर्स कमेंट करते हुए इसकी निंदा कर रहे हैं।

 

 

पुलिस अधिकारी के अनुसार इस पूरे मामले में जो मुख्य आरोपी है, उसका नाम जुनैद है। जुनैद समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी पर 124A, 153B आईपीसी, राष्ट्रीय गौरव अपमान रोकथाम अधिनियम की धारा 2 और 3, धारा 7 सीएलए और धारा 7 और 67 आईटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामले में महाराजगंज एएसपी आशुतोष शुक्ला ने बुधवार रात को अपना एक बयान जारी किया। एएसपी ने कहा, "मामला हमारी जानकारी में आया है। डीएम ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और बीएसए को जांच सौंप दी है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि राष्ट्रगान बाद में हुआ था, लेकिन अगर कोई दोषी पाया जाता है तो न्यायसंगत कार्रवाई होगी।"

आशुतोष शुक्ला ने कहा, "वीडियो में जो लोग मौलवी के रवैये का विरोध कर रहे हैं, उन्होंने ही बताया था कि राष्ट्रगान बाद में हुआ था। हालांकि पुलिस ने बुधवार रात ही केस दर्ज कर लिया है।"

Similar News