BSP सुप्रीमो मयावती नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, कार्यकर्ताओं से बोलीं...निराश न हों

BSP सुप्रीमो मयावती नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, कार्यकर्ताओं से बोलीं...निराश न हों

Manmohan Prajapati
Update: 2019-03-20 08:47 GMT
BSP सुप्रीमो मयावती नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, कार्यकर्ताओं से बोलीं...निराश न हों

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव 2019 में खुद चुनाव न लड़ने का फैसला किया है, उनके इस एलान के बाद बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की, हालांकि मायावती ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं से कहा, "जिस प्रकार 1995 में जब मैं पहली बार यूपी की सीएम बनी थी, तब मैं यूपी के किसी भी सदन की सदस्य नहीं थी। ठीक उसी प्रकार केन्द्र में भी पीएम/मंत्री को 6 माह के भीतर लोकसभा/राज्यसभा का सदस्य बनना होता है। इसलिए अभी मेरे चुनाव नहीं लड़ने के फैसले से लोगों को कतई मायूस नहीं होना चाहिए।

मायावती ने चुनाव न लड़ने की बात लखनऊ कांफ्रेंस के दौरान कही। लोकसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी से गठबंधन करने वालीं बसपा सुप्रीमो ने कहा कि वह इस बार का लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी। मीडिया से चर्चा में मायावती ने कहा कि मैं जब चाहूं लोकसभा का चुनाव जीत सकती हूं। हमारा गठबंधन बेहतर स्थिति में है। मैं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगी। आगे जरूरत पड़ने पर किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकती हूं। मायावती ने अपने भाजपा पर निशाना भी साधा। मायावती ने कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ रही हैं, लेकिन बसपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करती हूं कि वे भाजपा को हराने के लिए एकजुट हों।

 

 

 

 

Similar News