महबूबा ने दी मोदी को सलाह, बोलीं- वाजपेयी सरकार की तरह पाकिस्तान से करें बातचीत

महबूबा ने दी मोदी को सलाह, बोलीं- वाजपेयी सरकार की तरह पाकिस्तान से करें बातचीत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-31 13:57 GMT
महबूबा ने दी मोदी को सलाह, बोलीं- वाजपेयी सरकार की तरह पाकिस्तान से करें बातचीत

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने एक बार फिर भारत-पकिस्तान के आपसी रिश्ते पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जंग समाधान नहीं है, इस बार अगर दोनों देशों के बीच जंग हुई तो क़यामत आ जाएगी। महबूबा ने आज दिल्ली में कश्मीरी पंडितों से मुलाकात की और उन्हें कश्मीर वापस आने की सालाह भी दी। उन्होंने कहा कि उनके इस कदम से उनके बच्चों को यह पता लगेगा की उनकी जड़ें कहां से जुडी हैं। अतीत में जो कुछ भी हुआ वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन अब हमें सब कुछ भुला कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर बोलते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी को अटल बिहारी वाजपेयी जी की तरह ही पाकिस्तान से आगे बढ़कर बातचीत करने का आग्रह करना चाहिए।" बता दें कि पिछले कुछ समय से पाकिस्‍तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्‍लंघन किया जा रहा है। 

BJP और पीडीपी दोनों ही हैं प्रयासरत
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए महबूबा ने कश्मीरी पंडितों को घर वापसी का निमंत्रण देने के साथ ही साथ सरकार द्वारा उनके पुनर्वास और सुरक्षा के बेहतर इंतजाम मुहैया कराने का वायदा भी किया। उन्होंने कहा कि जंग किसी भी देश के हक में नहीं है यह भारत और पाकिस्तान दोनों जानते है, और न तो हम और न ही पाकिस्तान इस स्थित में युद्ध लड़ना चाहेगा। कश्मीरी पंडित अगर घर वापसी करते हैं तो वे उनके लिए सारे इंतजाम करेंगी। सरकार अगर पुनर्वास के मुद्दे पर गंभीरता दिखाती है तो कश्मीर में किसी एक स्थान पर विस्थापित कश्मीरी पंडितों को पुनः बसाया जाएगा। बता दें कि BJP और पीडीपी की सरकार चुनाव के पहले कश्मीरी पंडितों की घर वापसी कराने के लिए प्रयासरत है। हालांकि कश्मीर के हालात अभी सामान्य नहीं हुए हैं। जिस कारण से अभी तक ये कोशिश पूरी न हो सकी है। बता दें अगर यह प्रयास सफल होता है दोनों ही पार्टियों को आगमी चुनाव में इसका फायदा मिलेगा। 

Similar News