राज ठाकरे बोले- मुसलमानों को अजान के लिए लाउडस्पीकर की जरुरत क्यों ?

राज ठाकरे बोले- मुसलमानों को अजान के लिए लाउडस्पीकर की जरुरत क्यों ?

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-27 15:04 GMT
राज ठाकरे बोले- मुसलमानों को अजान के लिए लाउडस्पीकर की जरुरत क्यों ?
हाईलाइट
  • राज ठाकरे ने कहा " मैं हमेशा मुसलमानों से पूछता हूं कि उन्हें अजान के समय लाउडस्पीकर की जरुरत क्यों पढ़ती है?
  • इससे पहले प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने भी अजान के लाउडस्पीकर को लेकर सवाल खड़े किए थे जिसे लेकर विवाद भी हुआ था।
  • महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने नमाज के समय लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर सवाल खड़े किए है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने नमाज के समय लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर सवाल खड़े किए हैं। राज ठाकरे ने कहा " मैं हमेशा मुसलमानों से पूछता हूं कि उन्हें अजान के समय लाउडस्पीकर की जरुरत क्यों पड़ती है ? नमाज पढ़ना है तो घर में पढ़ो रास्ता क्यों बंद कर रहे हो? सब लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी खुद समझो। जिससे देश या राज्य में किसी भी तरह के संघर्ष की स्थिति पैदा न हो।" बता दें कि इससे पहले प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने भी अजान के लाउडस्पीकर को लेकर सवाल खड़े किए थे जिसे लेकर विवाद भी हुआ था।
 

 

 

क्या कहा था सोनू निगम ने?
सोनू ने साल 2017 में ट्विटर पर ‘अज़ान’ से नींद टूटने की बात कहते हुए धार्मिक स्‍थलों में लाउडस्‍पीकरों के प्रयोग को ‘गुंडागर्दी’ बताया था। उन्होंने ट्विटर पर  लिखा था "मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन रोज सुबह मुझे अजान की आवाज से उठना पड़ता है... आखिर कब भारत से ये जबरन धार्मिक भावना थोपना खत्म होगा? वैसे जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया था तब बिजली नहीं थी। मुझे नहीं लगता कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा बिजली का इस्तेमाल उन लोगों को जगाने के लिए करते हैं जो उस धर्म का पालन नहीं करते। तो फिर ऐसा क्यों? गुंडागर्दी है बस।" सोनू निगम के इस ट्वीट के बाद विवाद इतना बढ़ गया था कि उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया था, जिसके बाद सोनू निगम ने सिर भी सिर मुंडवा लिया था। कोर्ट तक भी ये मामला पहुंचा था। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने इस मामले को लेकर कहा था कि इसमें कोई संदेह नहीं कि अजान इस्लाम का आंतरिक हिस्सा है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि इसे लाउडस्पीकर के जरिए दिया जाए।

Similar News