मप्र भाजपा ने उपचुनाव के लिए संचालन व प्रबंध समिति बनाई

मप्र भाजपा ने उपचुनाव के लिए संचालन व प्रबंध समिति बनाई

IANS News
Update: 2020-06-08 07:01 GMT
मप्र भाजपा ने उपचुनाव के लिए संचालन व प्रबंध समिति बनाई

भोपाल, 7 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कुछ दिनों बाद 24 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होना है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव के लिए संचालन और प्रबंध समिति का गठन किया है।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येंद्र भूषण सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि संचालन समिति में कुल 24 सदस्य बनाए गए हैं। वहीं प्रबंध समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह को बनाया गया है। इस समिति में 17 सदस्य हैं।

राज्य में विधानसभा की 24 सीटों के लिए उपचुनाव की तयारी चल रही है। ये सीटें सत्ता हस्तांतरण के लिए कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे और दो विधायकों के निधन के कारण खाली हुई हैं। मार्च के अंतिम सप्ताह में अचानक बनी भाजपा की शिवराज सरकार को बहुत की सरकार कहलाने के लिए नौ सीटों की दरकार है।

Tags:    

Similar News