मुर्शिदाबाद : एसटीएफ ने आतंकी संबंध के शक में एक युवक को पकड़ा

मुर्शिदाबाद : एसटीएफ ने आतंकी संबंध के शक में एक युवक को पकड़ा

IANS News
Update: 2020-09-26 15:00 GMT
मुर्शिदाबाद : एसटीएफ ने आतंकी संबंध के शक में एक युवक को पकड़ा
हाईलाइट
  • मुर्शिदाबाद : एसटीएफ ने आतंकी संबंध के शक में एक युवक को पकड़ा

कोलकाता, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने मुर्शिदाबाद जिले के एक प्रवासी मजदूर शमीम अंसारी को आतंकवादी से संबंध के शक में शनिवार को धर दबोचा।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(एसटीएफ) विनीत गोयल ने आईएएनएस से कहा, पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने पुलिस के साथ मिलकर अंसारी को संदिग्ध आतंकी लिंक और एनआईए के इससे पहले की गिरफ्तारियों के संबंध में शुक्रवार देर रात को अंसारी को गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा कि एनआईए अधिकारी आगे की जांच के लिए संभवत: अंसारी(25) को अपनी कस्टडी में लेंगे।

जलांगी के नाओदापारा क्षेत्र के अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसका अलकायदा के आतंकवादी एआई मैमून कमल से करीबी संपर्क था। मैमून को बीते सप्ताह जिले से गिरफ्तार किया गया था।

अंसारी दो साल तक केरल में निर्माण मजदूर के तौर पर काम करता था, लेकिन एक साल पहले वह अपने गांव लौट आया था, जहां वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ रहता था।

एनआईए ने मुर्शिदाबाद जिले के कई जगहों पर छापे मारे थे और पाकिस्तान प्रायोजित अलकायदा के मोड्यूल से जुड़े आतंकी गतिविधि के संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया था।

इसी तरह के छापे केरल के एर्नाकुलम में भी मारे गए थे।

आरएचए/एएनएम

Tags:    

Similar News