कल से बदल जाएगी नोएडा के ट्रैफिक की तस्वीर

कल से बदल जाएगी नोएडा के ट्रैफिक की तस्वीर

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-27 07:25 GMT
कल से बदल जाएगी नोएडा के ट्रैफिक की तस्वीर

टीम डिजिटल,नई दिल्ली. नोएडा में पहला एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हो गया है। इसके बनने से साउथ दिल्ली से नोएडा सेक्टर 67 तक 7 किलोमीटर का सफ़र आसान हो जायेगा। विश्वभारती स्कूल से सेक्टर- 61 तक बने इस एलिवेटेड रोड को बुधवार शाम 5 बजे से पब्लिक के लिए ओपन कर दिया जाएगा।

ये एलिवेटेड रोड शहर के 5 तिराहे और चौराहों के ऊपर से गुजरेगा। इसमें निठारी चौकी तिराहा, निठारी तिराहा, सेक्टर 31-25 चौराहा, एनटीपीसी चौराहा, एआरटीओ कट और गिझौड़ चौराहा शामिल हैं। इस एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल करने से वाहन चालकों को इन तिराहों और चौराहों पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा। इससे सभी वाहनों के सफर में लगभग 20 मिनट की बचत होगी।

करीब 5 किलोमीटर के इस एलिवेटेड में बीच में उतरने- चढने के लिए सेक्टर 25-31 और एनटीपीसी चौराहे पर रैंप बनाए गए हैं। इससे स्पाइस मॉल, सेक्टर 22, 35, 31, 33, के आसपास रहने वाले लोग भी रैंप का इस्तेमाल कर इस एलिवेटेड रोड का फायदा उठा पाएंगे। इस एलिवेटेड राेड की लंबाई 4.18 किलोमीटर और चौड़ाई 6 लेन है। इसका बजट 415 करोड़ था। ये प्रॉजेक्ट अक्टूबर 2014 में शूरू होकर जून 2017 में पूरा हुआ है। इस एलिवेटेड का औपचारिक उद्घाटन बुधवार की शाम 5 बजे यूपी के उद्योग मंत्री सतीश महाना फीता काटकर करेंगे।

Similar News