संसद के बजट सत्र का ऐलान, 1 फरवरी को सरकार पेश करेगी अंतरिम बजट

संसद के बजट सत्र का ऐलान, 1 फरवरी को सरकार पेश करेगी अंतरिम बजट

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-09 09:26 GMT
संसद के बजट सत्र का ऐलान, 1 फरवरी को सरकार पेश करेगी अंतरिम बजट
हाईलाइट
  • 1 फरवरी को सरकार पेश करेगी अंतरिम बजट
  • 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा संसद का बजट सत्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार अंतरिम बजट 1 फरवरी 2019 को पेश करेगी। संसदीय मामलों से जुड़ी कमेटी (CCPA) की तरफ से इस पर फैसला ले लिया गया है। वित्त मंत्रालय में 2019-20 के लिए अंतरिम बजट को तैयार करने के लिए काम पहले ही शुरू हो गया है। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा। 1 फरवरी को  वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद में अंतरिम बजट पेश करेंगे। बजट भाषण के लिए विभिन्न मंत्रालयों से अपनी राय देने के लिए पहले ही कहा जा चुका है।

बता दें कि ये बजट मोदी सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट होगा। किसी भी सरकार के कार्यकाल के आखिरी में अंतरिम बजट पेश होता है। पूर्ण बजट आम चुनाव के बाद आने वाली सरकार पेश करती है। वित्त मंत्री अरुण जेटली अंतरिम बजट पेश करेंगे। साल 2014 में तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने यूपीए सरकार का अंतरिम बजट पेश किया था। उसी साल जुलाई में एनडीए की सरकार बनने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पूरा बजट पेश किया था। साल 2017 से रेल बजट और आम बजट को एक साथ पेश किया जाता है। मोदी सरकार ने रेल बजट और आम बजट को अलग-अलग पेश करने की परंपरा को खत्म कर दिया है। इस बार के अंतरिम बजट में मोदी सरकार मिडिल क्लास को लुभाने के लिए सैलरीड क्लास को इनकम टैक्स लाभ देने की घोषणा कर सकते हैं। 

बजट से पहले इन बिन्दुओं पर किया जा सकता है विचार

  • किसानों, मिडिल क्लास और एक्साइज ड्यूटी पर कई प्रावधान आ सकते हैं। 
  • सरकार ने जीएसटी के तहत पहले ही कारोबारियों को राहत दे दी है। 
  • इस अंतरिम बजट में किसान और मिडिल क्लास को छूट मिल सकती है। 
  • अंतरिम बजट में टैक्स छूट बढ़ाई जा सकती है। 
  • होम लोन के ब्याज पर भी छूट मिल सकती है। 
  • सैलेराइड क्लास के लिए टैक्स सेविंग लिमिट को बढ़ाया जा सकता है। 
  • अंतरिम बजट में टैक्स से जुड़े प्रस्ताव लाए जा सकते हैं।

 

 

Tags:    

Similar News