दिव्यांग एथलीट को अपर बर्थ अलॉट किया

दिव्यांग एथलीट को अपर बर्थ अलॉट किया

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-11 10:14 GMT
दिव्यांग एथलीट को अपर बर्थ अलॉट किया

टीम डिजिटल, नागपुर. थाईलैंड पैरा टेबल टेनिस ओपन में दो मेडल जीत चुकी दिव्यांग एथलीट सुवर्णा राज को यहां गरीब रथ एक्सप्रेस में अपर बर्थ अलॉट की गई. पोलियो के कारण 90 फीसदी दिव्यांग सुवर्णा को मजबूरन जमीन पर लेटकर सफर करना पड़ा.

सुवर्णा ने दिव्यांग के लिए रिजर्व कोच में रिजर्वेशन करवाया था. उन्होंने कई बार टीटी और रेल्वे अफसरों से बर्थ बदलने की गुजारिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. आखिर में थककर सुवर्णा को व्हील चेअर से उतरकर जमीन पर सोना पड़ा. सुवर्णा ने 2013 में थाईलैंड में दो मेडल जीतने के अलावा 2014 में एशियन पैरा गेम्स में भी भाग लिया था. वे अब दिव्यांगों के लिए एक संस्थान चलाती हैं और दिल्ली महानगर पालिका के चुनाव में भी वे भाग ले चुकी हैं. उन्होंने कहा कहा, ‘चाहती हूं कि कभी रेलमंत्री दिव्यांगों के कोच में ट्रैवल करें और उनकी परेशानियां जानें। उनसे मिलकर सफर के दौरान हुई परेशानियों को लेकर शिकायत करूंगी’।

Similar News