मध्य प्रदेश: इंदौर के एमवाय अस्पताल में चिकित्सकों ने मास्क घटिया बताकर लौटाए

मध्य प्रदेश: इंदौर के एमवाय अस्पताल में चिकित्सकों ने मास्क घटिया बताकर लौटाए

IANS News
Update: 2020-05-12 06:30 GMT
मध्य प्रदेश: इंदौर के एमवाय अस्पताल में चिकित्सकों ने मास्क घटिया बताकर लौटाए

डिजिटल डेस्क, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के एमवाय अस्पताल में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लडाई लड़ने वाले योद्धा यानी चिकित्सकों ने मास्क की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं और उनका उपयोग करने से इंकार कर दिया है। ये मास्क प्रशासन को वापस लौटा दिए गए हैं। वहीं, प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए भंडारगृह के प्रभारी को हटा दिया है।

इंदौर के एमवाय अस्पताल में एक हजार मास्क भेजे गए थे। इन मास्क की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हुए चिकित्सकों ने इनका उपयोग करने से इंकार कर दिया। बाद में यह मास्क सोमवार को लौटा दिए गए। मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने संवाददाताओं को बताया कि एमवाय अस्पताल ने एक हजार मास्क लौटाए हैं। वहीं अस्पताल द्वारा अभी दो हजार और मास्क मांगे गए हैं। मास्क की गुणवत्ता केा लेकर बात आई है, मगर मुख्य क्या कारण है यह सामने नहीं आया है। स्टोर प्रभारी को हटा दिया गया है।

ज्ञात हो कि इंदौर में कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा है। यहां मरीज है और संख्या 1935 हो गई है। इसके अलावा अब 90 मरीज दम तोड़ चुके है।

 

Tags:    

Similar News