झूठा निकला पाक का दावा, पीओके में मिला F16 लड़ाकू विमान का मलबा

झूठा निकला पाक का दावा, पीओके में मिला F16 लड़ाकू विमान का मलबा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-28 06:19 GMT
झूठा निकला पाक का दावा, पीओके में मिला F16 लड़ाकू विमान का मलबा
हाईलाइट
  • पाकिस्तान निकला झूठा।
  • पाकिस्तान ने कहा था उन्होंने F16 को हमले के लिए नहीं भेजा।
  • पीओके में मिला F16 लड़ाकू विमान का मलबा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने पीओके में घुसकर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की। जिसके बाद बुधवार को पाकिस्तान ने भारत में घुसपैठ करने की कोशिशि की। भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान के F16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। पाकिस्तान ने कहा कहना था कि उन्होंने F16 को भारत भेजा ही नहीं है, भारत झूठ बोल रहा है। अब पाकिस्तान की पोल खुल गई है।

पीओके में पाकिस्तान के F16 लड़ाकू विमान का मलबा मिला है। इसकी तस्वीर भी सामने आ गई है, जिसके आसपास पाकिस्तानी सैनिक खड़े हैं और मलबे की जांच कर रहे हैं। 

 

 

उल्लेखनीय है कि भारत ने पाकिस्तान के F16 को मार गिराया। इस दौरान भारतीय मिग क्रैश होने के कारण विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने बंदी बना लिया। भारतीय उच्चायोग ने अभिनंदन को सुरक्षित वापसी के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है। वहीं भारत ने पाकिस्तान को एक डॉजियर सौंपा है। जिसमें पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद के शामिल होने की सबूत है। विदेश मंत्रालय ने भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को डॉजियर सौंपा है। 
 

Similar News