पीएम मोदी करेंगे सुब्रमण्यम भारती की 138वीं जयंती पर अंतरराष्ट्रीय भारती महोत्सव-2020 को संबोधित

पीएम मोदी करेंगे सुब्रमण्यम भारती की 138वीं जयंती पर अंतरराष्ट्रीय भारती महोत्सव-2020 को संबोधित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-11 05:09 GMT
हाईलाइट
  • अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कवि और कलाकार होंगे शामिल
  • पीएम मोदी करेंगे अंतरराष्ट्रीय भारती महोत्सव-2020 को संबोधित
  • सुब्रमण्यम भारती की 138वीं जयंती पर रखा गया आयोजन

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुब्रमण्यम भारती की 138वीं जयंती के मौके पर अंतरराष्ट्रीय भारती महोत्सव-2020 को संबोधित करेंगे। ये जानकारी पीएम ऑफिस की तरफ से गुरुवार को साझा की गई। साथ ही कहा गया कि,पीएम मोदी शाम 4 बजकर 30 मिनट में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 

बता दें कि इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कवि और विभिन्न कलाकार शामिल होंगे। वनवासी सांस्कृतिक केंद्र के फाउंडर, के रवि ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारती पुरस्कार भी देंगे। हर साल ये पुरस्कार उन प्रतिष्ठित लोगो को दिया जाता है, जिन्होंने सामाज के किसी भी क्षेत्र में अच्छा काम किया हो। कोरोना महामारी की वजह से इस साल सभी कार्यक्रमों का आयोजन वर्चुअली आयोजित किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News