Delhi Election: AAP की प्रचंड जीत पर PM मोदी ने केजरीवाल को दी शुभकामनाएं

Delhi Election: AAP की प्रचंड जीत पर PM मोदी ने केजरीवाल को दी शुभकामनाएं

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-11 14:32 GMT
Delhi Election: AAP की प्रचंड जीत पर PM मोदी ने केजरीवाल को दी शुभकामनाएं
हाईलाइट
  • दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार
  • सोनिया-राहुल ने भी केजरीवाल को बधाई दी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम (Delhi Election Results 2020) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की। AAP ने 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों पर कब्जा किया और भाजपा को महज 8 सीटों पर ही जीत मिली। वहीं 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी कांग्रेस अपना खाता खोलने में असफल रही। AAP की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी।

सोनिया- राहुल ने भी दी बधाई
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि "दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत के लिए AAP और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को बधाई। उन्हें दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बहुत बधाई।"

पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट के जरिए सीएम केजरीवाल को बधाई दी। सोनिया ने कहा कि "दिल्ली चुनाव में जोरदार जीत के लिए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बधाई। आगे के लिए बेहतर दिल्ली के लिए शुभकामनाएं।" वहीं राहुल ने भी कहा कि "दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने पर केजरीवाल और AAP को मेरी शुभकामनाएं और बधाई।"

ये भी पढ़ें : Mufflerman: दिल्ली चुनाव में "AAP" के जश्न के बीच छा गए नन्हें केजरीवाल, देखें तस्वीरें

Tags:    

Similar News