'अगर परफॉर्मेंस के आधार पर हो रहा इस्तीफा तो सबसे पहले PM चले जाएं'

'अगर परफॉर्मेंस के आधार पर हो रहा इस्तीफा तो सबसे पहले PM चले जाएं'

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-02 14:40 GMT
'अगर परफॉर्मेंस के आधार पर हो रहा इस्तीफा तो सबसे पहले PM चले जाएं'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि यदि कैबिनेट में फेरबदल परफॉर्मेंस के आधार पर हो रहा है तो पीएम को सबसे पहले इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उनका काम सबसे ज्यादा खराब रहा है।   

गौरतलब है कि रविवार को मोदी के मंत्रिमंडल का आखिरी फेरबदल होना है। इससे पहले कई कैबिनेट मंत्रियों  ने गुरूवार और शुक्रवार को इस्तीफे दिए थे। बीजेपी द्वारा इस्तीफे की वजह मंत्रियों के खराब काम-काज को बताया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह ने खुद मंत्रियों के काम का आकलन एक्सेल शीट पर तैयार किया है और फेरबदल इसी आधार पर किया जा रहा है। 

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को मोदी पर हमला करते हुए कहा कि, "यदि कैबिनेट में फेरबदल काम के आधार पर किया जा रहा है तो इसमें पीएम मोदी को भी शामिल किया जाना चाहिए। क्योंकि पीएम का काम सबसे घटिया रहा है, चाहे वह रोजगार पर उनका किया गया वादा हो, किसान के मुद्दे हों, जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति हो या फिर नोटबंदी, मोदी हर जगह फेल साबित हुए हैं।"

 

Similar News