मिशन 2019 : मोदी और अमित शाह कल तीसरी बार करेंगे मुख्यमंत्रियों से मीटिंग

मिशन 2019 : मोदी और अमित शाह कल तीसरी बार करेंगे मुख्यमंत्रियों से मीटिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-20 08:01 GMT
मिशन 2019 : मोदी और अमित शाह कल तीसरी बार करेंगे मुख्यमंत्रियों से मीटिंग

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 13 मुख्यमंत्रियों और 6 डिप्टी मुख्यमंत्रियों के अलावा कुछ कैबिनेट मंत्रियों की भी बैठक में शामिल होने की संभावना है। 2014 के बाद पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ ये तीसरी बैठक है। इसी तरह की बैठक के बाद बिहार में JDU के साथ बीजेपी ने मिलकर सरकार बना ली। 

बैठक में राज्य से संबधित मुख्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। शाह ने 2019 के चुनावों की रणनीति को मद्देनजर रखते हुए इस बैठक आयोजित किया है। इससे पहले हुई बैठक में शाह ने पार्टी नेताओं को 2014 के चुनावों में हारने वाली 120 जनमत सीटों पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए कहा था और अगले आम चुनावों में 350 से ज्यादा सीटों के लक्ष्य की बात कही है। संभावना है कि बैठक में मुख्यमंत्री अपनी संबंधित सरकारों की योजनाओं और मॉडलों का प्रस्तुतिकरण दें।

Similar News